# दिवाली व छठ पर पूर्वांचल के लिए चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें

मुरादाबाद : (मानवीय सोच) त्योहारों का सीजन नजदीक आते ही रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। पंजाब व जम्मू से पूर्वांचल के लिए चार जोड़ी ट्रेनों की घोषणा की गई है। ये ट्रेनें मुरादाबाद बरेली व लक्सर होकर गुजरेंगी। इनमें से एक ट्रेन 19 अक्तूबर से, दूसरी 25 अक्तूबर से, तीसरी दो नवंबर से और चौथी ट्रेन पांच नवंबर से चलेगी। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बरौनी, पटना आदि जाने वाले यात्रियों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी।

चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो नवंबर को चंडीगढ़ से रात 11:15 बजे चलेगी। अंबाला, सहारनपुर होकर सुबह 6:10 बजे मुरादाबाद व 7:40 बजे बरेली पहुंची। यहां से आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होेते हुए शाम 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहां से तीन नवंबर को रात 10:05 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी।

अगले दिन दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी और एक दिसबंर तक कुल पांच फेरे लगाएगी। (4530-29) बठिंडा-बनारस-बटिंड स्पेशल एक्सप्रेस पांच नवंबर से सप्ताह में दो बार चलेगी। बठिंडा से रविवार व बुधवार को रात 8:55 बजे चलेगी। रामपुराफुल, बरनाला, धुरी, पटियाला, रजपुरा, अंबाला, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर होते हुए अगले दिन सुबह 6:10 बजे मुरादाबाद व 7:40 बजे बरेली पहुंचेगी।