लखनऊ : (मानवीय सोच) भाजपा के एक नेता का बीच सड़क एक दंपती से अभद्रता करते हुए रविवार देर रात वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो ठाकुरगंज के सतखंडा इलाके का बताया जा रहा है। इसमें कार सवार भाजपा नेता पर एक महिला व उसके पति से अभद्रता करने का आरोप लगा है।
बताया जाता है कि शराब के नशे में चूर भाजपा नेता का वीडियो जब पीड़ित ने बनाना शुरू किया तो उन्होंने हाथापाई की। इस पर नाराज महिला ने भाजपा नेता के साथ गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर विकास राय का कहना है कि शिकायत नहीं मिली है। वीडियो में नजर आ रहा भाजपा नेता राजाजीपुरम् वार्ड से पूर्व सभासद बताया जा रहा है।