मणिपुर में पिछले साल यानि मई, 2023 से शुरू हुई हिंसा अभी तक जारी है. जातीय हिंसा के बाद से न जाने कितने परिवार अपना घर छोड़ कहीं दूसरी जगह बस गए. इस बीच, रविवार को जिरीबाम में कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस के साथ संयुक्त पैट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया. हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान के शहीद होने की खबर आई है. वहीं पुलिस के दो-तीन कमांडो भी घायल हो गए. फिलहाल, जिरीबाम और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
हमले में एक जवान शहीद, 3 घायल
मणिपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जिरीबाम जिला पुलिस और 20 बटालियन सीआरपीएफ की टीम साथ मिलकर एक ऑपरेशन में लगी हुई थी. इस दौरान टीम पर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. हमले के वक्त करीब तीन पुलिस कमांडो घायल हो गए, जबकि एक सीआरपीएफ जवान गोली लगने के कारण शहीद हो गया. पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो उग्रवादी जंगल की आड़ लेकर घटनास्थल से भाग गए. फिलहाल, पुलिस की टीम जिरीबाम और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है. शहीद होने वाले सीआरपीएफ जवान की पहचान अजय कुमार झा (43) के रूप में हुई है, जो बिहार के रहने वाले
