बिहार : (मानवीय सोच) सीएम नीतीश कुमार के काफिले के लिए पटना में एक एंबुलेंस को रोकने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस जिस मरीज को ले जा रही थी उसकी हालत काफी नाजुक थी. इस घटना का विडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा है.
वाकया बिहार की राजधानी पटना का है जहां सोमवार को सीएम नीतीश कुमार का काफिले गुजर रहा था. ऐसे में पुलिस ने आम यातायात को रोक रखा था. वहीं मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को भी नीतीश कुमार के काफिले के लिए पुलिस ने रोक दिया.
मरीज की खराब और नाजुक हालत को देखते हुए उसके परिजनों ने पुलिस से रोते बिलखते हुए उन्हें एंबुलेंस को वहां से निकलने के लिए अधिकारियों से अनुमति देने की बात कही. लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने एंबुलेंस को नीतीश कुमार के काफिले के गुजर जाने तक वहीं पर रोके रखा.