नई दिल्ली (मानवीय सोच) जुलाई के महीने में हरियाणा के नूंह में जोरदार बवाल हुआ था, अब एक बार फिर से नूंह में माहौल गरम हो रहा है. यहां हिंदू समाज ने बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है. प्रशासन ने हिंदू पक्ष से अपील की है कि वो बृजमंडल यात्रा न निकालें, मगर हिंदू पक्ष पर प्रशासान की अपील का कोई असर नहीं दिख रहा है. फिलहाल वहां हालात कैसे हैं
