लखनऊ : (मानवीय सोच) पत्रकार पुरम की तरह शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर ग्रिल लगाएं। साथ ही वेंडिंग जोन घोषित कर यातायात दुरुस्त करें। यह निर्देश मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिए। उन्होंने पहले यातायात की समीक्षा की।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पत्रकार पुरम चौराहे पर दुकानदारों को सड़क पर समान बढ़ाकर न रखने के लिए एसएस ग्रिल रेलिंग लगाई जा रही है। जो कारगर है। साथ ही अवध, पालीटेक्निक, पत्रकार पुरम, बालागंज, पीजीआई व कमता चौराहे से 100 मीटर दूरी पर लाल पेंट द्वारा लाइन खींचने का कार्य नगर निगम कर रहा है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि पत्रकार पुरम की तरह शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर ग्रिल लगाएं और वेंडिंग जोन घोषित करें।
