भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 115 रन पर रोक दिया है। टीम को जीत के लिए 116 रन का टारगेट मिला। हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेट और डायन मायर्स ने 23-23 रन बनाए। ओपनर वेसले मधवरे ने 21 रन का योगदान दिया। टीम ने 90 पर 9 विकेट गंवा दिए थे। यहां से विकेटकीपर क्लाइव मदांदे और तेंदाई चतारा ने आखिरी विकेट के लिए 27 बॉल पर 25 रन की साझेदारी की। मदांदे ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 13 रन देकर 4 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर को 2 सफलताएं मिली। उनके टी-20 में 100 विकेट पूरे हो गए।
