# पीएम ई विद्या योजना के तहत पांच चैनल चलाएगा यूपी

लखनऊ : (मानवीय सोच)  नई शिक्षा नीति (एनईपी- 2020) की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रगति मैदान दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित निदेशक एससीईआरटी डॉ. पवन सचान और एनसीईआरटी दिल्ली के मध्य एमओयू (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग) किया गया।

इसके अनुसार पीएम ई विद्या के अन्तर्गत 5 डीटीएच चैनल को एससीईआरटी संचालित करेगा। जिसका लाभ कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को मिलेगा। इस अवसर पर प्रो. अमरेंद्र बोरा, ऑनरेबल एजुकेशन मिनिस्टर ऑफ स्टेट राजकुमार रंजन सिंह,  ऑनरेबल एजुकेशन मिनिस्टर ऑफ स्टेट अन्नपूर्णा देवी और मिनिस्टर ऑफ स्टेट एजुकेशन डॉ. सुभाष सरकार उपस्थिति थे।

इस समारोह में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त 25 राज्यों के एससीईआरटी के निदेशक भी सम्मिलित हुए और उन्होंने भी एमओयू हस्ताक्षरित किया।