# पीएम मोदी ने गूगल के CEO सुंदर पिचाई के साथ की मीटिंग

(मानवीय सोच) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के साथ वर्चुअल मीटिंग की. मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी और सुंदर पिचाई ने भारत में इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विस्तार पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने गूगल की 100 भाषाओं की पहल को सराहा. साथ ही भारत में क्रोमबुक की मैन्यूफेक्चरिंग के लिए हेवलेट पैकार्ड (एचपी) के साथ गूगल की पार्टनरशिप की भी तारीफ की. यह पार्टनरशिप स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत में गूगल की योजनाओं से अवगत कराया. उन्होंने GPay और UPI की ताकत और पहुंच का लाभ उठाकर भारत में वित्तीय समावेशन में सुधार करने की Google की योजनाओं के बारे में भी प्रधानमंत्री मोदी को बताया. पिचाई ने भारत के विकास यात्रा में योगदान करने के लिए गूगल की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया.