पीएम मोदी-बाइडेन की ये तस्वीरें भारत के बढ़ते दबदबे की गवाह

पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी के तीन दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की, जहां बाइडेन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.बता दें कि चीन और पाकिस्तान दोनों QUAD का हिस्सा नहीं हैं. QUAD ने साझा बयान में कहा है कि ‘हम सीमा पार आतंकवाद सहित सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं.’ QUAD सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के जो बाइडन के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद चीन और पाकिस्तान दंग रह गए हैं.वहीं QUAD ने आतंकी हमलों और समंदर में रची जा रही साजिश को लेकर अपने साझा जारी किए गए बयान में चीन और पाकिस्तान दोनों को चेताया है. इसके आगे QUAD ने कहा कि हम ऐसे आतंकवादी हमलों के अपराधियों के लिए जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं

इसके अलावा समुंद्र में बार-बार साजिश कर रहे चीन को भी QUAD ने चेतावनी दी है. QUAD ने अपने बयान में कहा कि ‘हम पूर्वी और दक्षिण चीन सागर की स्थिति को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं. QUAD ने आगे कहा ‘हम अन्य देशों की अपतटीय संसाधन दोहन गतिविधियों को बाधित करने के प्रयासों का भी विरोध करते हैं. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि समुद्री विवादों को शांतिपूर्वक और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार हल किया जाना चाहिए, जैसा कि UNCLOS में कहा गया है.’बता दें कि क्वाड चार देशों का एक समूह है, इसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान शामिल हैं. क्वाड चार देशों का एक अनौपचारिक मंच हैं जहां मिलकर रणनीतिक सुरक्षा संवाद होता है.