पुलिस को मौके पर बुलाना है तो पेट्रोल डलवाइये

अंबेडकरनगर (मानवीय सोच) किसी घटना-दुर्घटना की सिर्फ शिकायत करना ही काफी नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि जांच के लिए पुलिस मौके पर आए तो सिपाही को पेट्रोल का पैसा भी देना होगा। जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। सिपाही ने एक किमी. दूर जाने के लिए 200 रुपये नामंजूर करते हुए 500 रुपये की डिमांड की। न मिलने पर वह मौके पर नहीं गया।

सम्मनपुर थाना क्षेत्र के रोशनगढ़ निवासी रामअवतार गुप्ता ने थाने में तैनात पुलिसकर्मी पवन चतुर्वेदी की शिकायत एसपी आलोक प्रियदर्शी से की है। इसमें बताया गया कि उनके घर पर एक विशाल पेड़ लटक गया है। लगातार आंधी तूफान आने के चलते कई बार पड़ोसी से झुक गई डाल को काटने का अनुरोध किया गया, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं। पंचायत की बात भी नहीं माना।

इस पर गुरुवार को थाने जाकर एसओ से शिकायत की गई। एसओ ने प्रकरण सिपाही को सौंपते हुए बाकायदा थाने से रिसीविंग भी उपलब्ध करा दी। शाम को सिपाही पवन चतुर्वेदी ने रामअवतार को सैदापुर पुलिस चौकी पर बुलाया। वहां से रोशनगाढ़ की दूरी बमुश्किल एक किमी. है।

शिकायत में कहा गया कि सिपाही ने मौके पर जाने के लिए पेट्रोल की डिमांड की। एक किमी. की दूरी तय करने के लिए रामअवतार ने 200 रुपये सहर्ष निकाला तो सिपाही ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि हम 500 रुपये से कम नहीं लेते। रामअवतार से बाद में एसओ सूबेदार यादव ने कहा कि सिपाही ने यदि ऐसा किया है, तो गलत है। शिकायतकर्ता को एक रुपये भी नहीं देना है। सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। हम लोग उसका पालन करेंगे। उधर एसपी ने कहा कि मामले में एसओ से रिपोर्ट तलब की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *