आगरा : (मानवीय सोच) पुलिस ने ऐसे दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो वेबसाइट पर विज्ञापन देखकर लूट करते थे। आगरा में इन शातिरों ने तीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई। पुलिस ने इन बदमाशों को जाल में फंसाने के लिए आईफोन का दोबारा विज्ञापन दिया। इस बार ये शातिर पुलिस के जाल में फंस गए।
ताजनगरी आगरा में वेबसाइट पर विज्ञापन देखकर लूट करने वाला गिरोह कुछ दिन से तेजी से सक्रिय हो गया था। इस गिरोह ने दो वारदातों को अंजाम दिया। पहली घटना 28 अगस्त को भगवान टॉकीज फ्लाई ओवर के नीचे आईफोन लूटा था। इसके बाद 5 सितंबर को पंचकुइयां पर अधिवक्ता से मोबाइल लूट ले गए थे। ये शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी थी।