पूर्व बसपा विधायक मीता गौतम कांग्रेस में शामिल

बाराबंकी की फतेहपुर विधानसभा सीट से पूर्व बसपा विधायक मीता गौतम ने शनिवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। मीता गौतम को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा प्रभारी अविनाश पांडे ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं उनके साथ उनके सैकड़ो समर्थकों ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर पूर्व सांसद पीएल पुनिया, दिनेश सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी मौजूद रहे। बता दें कि साल 2007 के यूपी विधानसभा चुनाव में मीता गौतम ने बसपा के टिकट पर फतेहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी पीएल पुनिया को चुनाव में शिकस्त दी और पहली बार विधायक बनी। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बसपा का दामन छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।