# पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप

दिल्ली : (मानवीय सोच)  एक युवती ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने शनिवार को पुलिस ऑफिस पहुंचकर दानिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

युवती ने बताया कि वह दिल्ली की निवासी है। कुछ दिन पहले उसके इंस्टाग्राम पर दानिश कुरैशी नाम के युवक का मैसेज आया। प्रार्थनी ने पूछा तो युवक ने दानिश अखलाक नाम बताया और इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी और फोन पर भी बात होने लगी। बातचीत में दानिश ने अपने को अविवाहित बताया।

युवती दानिश की बातों में आ गई और 20 अगस्त 2023 को दानिश मिलने दिल्ली आया, जहां पर हौज खास रेस्टोरेंट में बैठकर दोनों की बातचीत हुई। इस दौरान दानिश ने प्रार्थनी को बताया कि वह मेरठ में अच्छे परिवार से है। उसके पिता शाहिद अखलाक पूर्व सांसद रह चुके हैं।