पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हुई हिंसा मामले में अबतक 415 लोग गिरफ्तार

लखनऊ (मानवीय सोच)  निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर राज्य में भड़के हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक 20 एफआईआर दर्ज की है और 415 लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 3 जून को टीवी बहस के दौरान नुपूर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के बाद कानपुर में और 10 जून को राज्य के नौ अन्य जिलों में एक हिंसा भड़क उठी थी। कानपुर हिंसा में 20 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 40 लोग घायल हुए थे। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने रविवार को बताया कि तीन जून और 10 जून को हुई हिंसा मामले में अब तक कुल 415 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं 10 जिलों में 20 प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रशांत कुमार के मुताबिक कानपुर पुलिस कमिश्नेरट और सहारनपुर में तीन-तीन, प्रयागराज में सात और फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, अंबेडकरनगर, खीरी और जालौन में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है। एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक प्रयागराज में 97, सहारनपुर में 85, कानपुर में 58, अंबेडकरनगर में 41, मुरादाबाद में 40, हाथरस में 35, फिरोजाबाद में 20, खीरी में आठ, अलीगढ़ में छह और जालौन में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि 10 जून को प्रयागराज और सहारनपुर में हुई हिंसा के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया था। प्रयागराज में भीड़ ने कुछ मोटरसाइकिलों और गाड़ियों में आग लगा दी थी और एक पुलिस की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले के गोले दागे थे फिर लाठीचार्ज किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *