राजस्थान : (मानवीय सोच) प्रतापगढ़ में प्रेग्नेट महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पुलिस ने 10 व्यक्ति नामजद किए हैं. इनमें से मुख्य अभियुक्त सहित 8 को डिटेन कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस की दबिश के दौरान मुख्य आरोपी कान्हा, नेतीया व बेनिया चोट लगी है. जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में उनका इलाज चल रहा है
पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस से बचने के लिए भागने के चक्कर में मुख्य आरोपी की टांग टूट गई. यह आरोपी पीड़िता का पति है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि महिला ने पति और उसके साथ सूरज, वेणिया, नेतिया, नाथू, महेंद्र के खिलाफ शिकायत की है.
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर ले गए और निर्वस्त्र कर घुमाया. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी पति, नेतिया बेनिया व पिंटू सहित एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. इस घटना के तमाशबीन पुनिया, खेतिया, मोतीलाल को भी डिटेन किया गया है