# फेलिक्स अस्पताल को बेस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का अवार्ड

(मानवीय सोच) : एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम/ASSOCHAM) की ओर से फेलिक्स हॉस्पिटल को बेस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का अवार्ड दिया गया है. फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता ने अवार्ड फंक्शन में अवार्ड ग्रहण किया. इस दौरान बताया गया कि फेलिक्स हॉस्पिटल ने विभिन्न मापदंडों 100 से ज्‍यादा अस्पतालों को पीछे छोड़ दिया. डॉ. डीके गुप्ता ने हेल्थकेयर इको सिस्टम की क्षमता और हेल्थकेयर को आगे बढ़ाने पर बात की. उन्‍होंने फेलिक्स हॉस्पिटल को बेस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का अवार्ड मिलने पर खुशी जताई.

एसोचैम के मुताबिक, फेलिक्स हॉस्पिटल अब स्वास्थ्य सेवा में एक जाना-माना नाम बन चुका है. इसने स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के तमाम मापदंडों को पूरा करते हुए बेस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का अवार्ड हासिल किया है. भारत के एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, एसोचैम द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित दूसरे हेल्थकेयर शिखर सम्मेलन पुरस्कारों में फेलिक्स अस्पताल ने अपना नाम अंकित किया है. इसमें 100 से अधिक अस्पतालों ने भागीदारी ली और फेलिक्स अग्रणी रहा. इसकी प्रक्रिया में एसोचैम ने देश के विभिन्न अस्पतालों को अनेकों मापदंडों पर परखा था, जिसमें पहले अस्पतालों की स्क्रीनिंग की गयी.