नई दिल्ली (मानवीय सोच) दिव्यांग किशोर को फ्लाइट में न बैठने देने के मामले के तूल पकड़ने पर इंडिगो के सीईओ रॉन्जॉय दत्ता ने खेद व्यक्त किया है। यही नहीं उन्होंने इलेक्ट्रिक वीलचेयर खरीदकर देने की भी बात कही है। इंडिगो एयरलाइन कंपनी के प्रतिनिधि ने रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग किशोर को फ्लाइट्स पर चढ़ने देने से रोक दिया था। यही नहीं किशोर के परिवार और अन्य यात्रियों की ओर से जब इसे लेकर आपत्ति जताई गई तो एयरलाइन कंपनी के कर्मचारी ने उनसे बहस भी की थी। 7 मई को हुए वाकये को लेकर कंपनी के सीईओ ने माफी मांगते हुए कहा है कि हम सभी को इस घटना से दुख पहुंचा है।
उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि अप्रैल महीने में ही 75,000 दिव्यांग लोगों ने इंडिगो एयरलाइन से सफर किया था और पूरी संवेदनशीलता के साथ हमारे क्रू मेंबर्स ने उनकी मदद की। इंडिगो के सीईओ ने कहा, ‘हम यह बात अच्छी तरह से समझते हैं कि फिजिकली चैलेंज्ड बच्चों की केयर करने वाले माता-पिता समाज के सच्चे हीरो हैं। हम पीड़ित परिवार से दिल की गहराईयों से माफी मांगते हैं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो के कर्मचारी ने कहा था कि दिव्यांग किशोर फ्लाइट के लिए एक रिस्क हो सकता है। उसका कहना था कि शराब पिए हुए पैसेंजर और दिव्यांग किशोर यात्रा के लिए फिट नहीं हैं।