बरेली। बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के यासीन नगर में अवैध संबंधों के शक में पति ने अपनी ही पत्नी का गला काट दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने खुद जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. परिवार में दो मौतों के बाद बच्चों की हालत खराब है। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, 21 साल पहले सैफुद्दीन ने नफीसन से शादी की थी। दो साल से कुछ स्थानीय लोग सैफुद्दीन से उसकी पत्नी के चरित्र के बारे में चर्चा करते थे, जिससे उसके मन में संदेह पैदा हो गया। पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में उसने पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने जहर भी खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
मां की मौत के बाद उनकी बेटी राबिया ने कुछ लोगों पर उनके पिता को मां की हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पड़ोसियों और उनके भाइयों के कहने पर मेरे पिता ने मेरी मां को किनारे से काटकर मार डाला। हालांकि राबिया कुछ लोगों के नाम भी बता रही हैं। राबिया का कहना है कि कुछ लोग पापा से मेरी मां के बारे में झूठा चर्चा करते थे। जिससे पिता ने मां की हत्या कर दी।
घटना के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र में सैफुद्दीन नाम के युवक ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। अब पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई कर रही है।