# बांके बिहारी मंदिर में मोबाइल प्रयोग पर प्रतिबंध

मथुरा : (मानवीय सोच) वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के मोबाइल प्रयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर में बुधवार की सुबह गेट संख्या तीन पर प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल प्रशासन द्वारा तैनात कर्मचारियों ने पैक कर दिए। मोबाइल को विशेष पाउच में लॉक करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। 

श्रद्धालुओं के पैक मोबाइल मंदिर से निकलते समय गेट पर तैनात कर्मचारियों द्वारा क्यूआर कोड स्कैन से खोले गए। इससे दर्शन के दौरान श्रद्धालु मोबाइल का प्रयोग न कर सके। यह ट्रायल सुबह गेट संख्या तीन पर हुआ। ट्रायल के बाद यह व्यवस्था मंदिर के  दूसरे गेट पर जल्द लागू की जाएगी। 

मंदिर प्रबंधक मुनीश कुमार ने बताया जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों से व्यवस्था लागू की गई है। पैक मोबाइल के पाउच इस तरह के हैं कि श्रद्धालु इसे खुद खोल नहीं सकते। इसके लिए सॉफ्टवेयर बनाया गया है। क्यूआर कोड स्कैन करने पर ही यह विशेष पैक खोला जा रहा है। यह ट्रायल एक एजेंसी द्वारा किया जा रहा है।