लखनऊ : (मानवीय सोच) बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री सिंदूर और मंगलसूत्र के बयान के चलते चर्चा में है। मंगलवार को समाज सेविका नूतन ठाकुर ने इस मामले में महिला आयोग में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा में कथा के दौरान बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महिलाओं पर बयान दिया है, जो चर्चा में है।
उन्होंने कहा कि जिस स्त्री की शादी हो गई है। उसकी दो पहचान होती है। पहला- मांग का सिंदूर। दूसरा-गले का मंगलसूत्र। जिस स्त्री की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र न हो, तो समझिए प्लॉट खाली है।
महिलाओं की तुलना के बाद हो रहे अभद्र कमेंट
अधिकार सेना की महासचिव नूतन ठाकुर ने बताया कि बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने खाली प्लाट को लेकर जो महिलाओं से जोड़कर बयान दिया है वह गलत है। इसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है। उनके इस बयान के बाद महिलाओं को लेकर कई आपत्तिजनक बयान आ रहे हैं। इसलिए इस पर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए।