# बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया रिलायंस फाउंडेशन

उत्तराखंड : (मानवीय सोच)  बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों की मदद के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने 25 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है. रिलायंस कंपनी के डायरेक्टर अनंत अंबानी की तरफ से इस राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दी गई है. उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में आने से हजारों लोग बेघर हो गए हैं. बारिश के चलते राज्य में किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा कई इलाकों में तमाम मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा रिलायंस ग्रुप

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज सरकार और अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लगातार राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रहा है. आपदा के समय राहत बचाव कार्य से लेकर लोगों को रहने और खाने की सुविधाएं मुहैया कराने में रिलायंस ग्रुप सबसे आगे रहा है. हाल ही में रिलायंस ग्रुप की तरफ से ग्रामीण लोगों को लगभग पांच लाख घन मीटर जल संचयन क्षमता को बनाने में मदद की थी.