(मानवीय सोच) : देश के अधिकतर राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी 09 सिंतबर यानी शनिवार शाम से भारी बारिश हो रही है. प्रदेश के कई जिलों से जलभराव की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस बारिश की मार किसानों पर भी पड़ी है. खेतों में लगी हुई खरीफ की फसलें मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना सोयाबीन, उड़द बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने फसलों के नुकसान का आकलन करके प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है
बारिश से हो रहे नुकसान को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं आपदा से प्रभावित लोगों को तुरंत राहत राशि देने को कहा गया है. जलभराव की स्थिति में जलनिकासी का तुरंत प्रबंध करने के आदेश दिए गए हैं इसके आलावा अधिकारियों को नदियों के जलस्तर की निगरानी रखने को कहा गया है.