# बिजली कटौती से ऊर्जा मंत्री परेशान ; बोले-24 घंटे तनाव रहता है

लखनऊ : (मानवीय सोच)  यूपी में सिर्फ पब्लिक ही नहीं, खुद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बिजली कटौती और फॉल्ट से परेशान हैं। उनकी टेंशन इस कदर है कि उनको व्हाट्ससऐप तक देखने से डर लगता है। मैसेज आता है तो देखने से पहले टेंशन हो जाती है कि कहीं बिजली सप्लाई तो नहीं कट गई। बुधवार को लखनऊ में विद्युत उपभोक्ता और जनप्रतिनिधि संपर्क अभियान के कार्यक्रम में उन्होंने खुद यह बात कही।

एक जगह बनाया तो दूसरी जगह बिगड़ जाता है”

एके शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान कहा,”रोज-रोज की समस्या हो गई। यहां फॉल्ट बनाया, तो वहां बिगड़ा। वहां बनाया तो कहीं और बिगड़ा। आप लोग भरोसा नहीं करोगे। 24 घंटे हम लोगों को इस बात को लेकर तनाव रहता है। स्थिति यह है कि कोई मैसेज आता है तो खोलने से पहले यह चिंता सताने लगती है कि कहीं बिजली तो नहीं चली गई।”