बिहार में 31 मार्च से शुरू होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग सुविधा

बिहार (मानवीय सोच) स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य में 33 तरह की बीमारियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा 31 मार्च के बाद शुरू करने की बात कही. इस योजना में बीमारियों की जानकारी को इंट्रीगेटेड हेल्थ इंर्फोमेशन प्लेटफॉर्म (आईएचआईपी) पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग इस काम को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी कर रहा है. इसकी रिर्पोटिंग इंट्रीगेटेड डीजिज सर्विलांस प्रोग्राम (आइडीएसपी ) के पोर्टल पर की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आइएचआइपी पोर्टल पर डेटा फीड करने से रियल टाइम मॉनिटरिंग से किसी भी बीमारी का जानकारी वहां के सरकारी अस्पतालों के प्रमुक विभाग को मिलेगी. जिससे उस बीमारी का तुरंत ईलाज का पता लगाया जा सकेगा. केन्द्र स्तर पर पोर्टल की मदद से हर तरह की बीमारियों पर नजर रखने में आसानी होगी. एएनएम को पोर्टल पर बीमारियों की जानकारी को समय समय पर अपडेट करने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही एएनएम को अनमोल नाम का टैबलेट भी दिया गया है. इसकी मदद से एएनएम को सभी मरीजों का डाटा आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो जायेगा.

मरीजों के इलाज में होगी आसानी
मंगल पांडेय ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की दूसरी बीमारी के बारे में मरीजों की जानकारी को इस पोर्टल में तुरंत अपलोड करना होगा. इसके आलावा कितने मरीज है, उनकी संख्या,उसका पूरा डाटा,साथ ही साथ उन मरीजों की लोकेशन भी इस पोर्टल में फीड करनी होगी. इन सभी जानकारियों से मरीजों के इलाज में आसानी होगी और ईलाज जल्द से जल्द बेहतर तरीके से हो सकेगा.  मरीजों की संख्या फीड होते ही सीएचसी प्रभारी, सीएमओ और अन्य अधिकारियों को इसका संदेश पहुंच जाएगा.सीएचसी प्रभारी को उस पर तत्काल टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए रिमार्क डालना होगा. इसकी जानकारी डीजी हेल्थ के पास पहुंचेगी.

कोविड की जानकारी भी हासिल कर सकेगें
आईएचआइपी पोर्टल पर रिकार्ड ऑनलाइन होने से पीएचसी और सीएचसी स्तर तक मरीज का पूरा अपडेट रखा जाएगा। बीमारियो की रियल टाइम मॉनिटरिंग और लोकेशन के अलावा आईएचआइपी पर कोविड से संबंधित जानकारी भी मिल सकेगी.इस पोर्टल के संचालन से संबंधित राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है. जिला स्तर पर भी आइएचआइपी पोर्टल के सुचारू संचालन के लिए प्रशिक्षण जिला आइडीएसपी प्रभाग को दिया जा चुका है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *