मध्य प्रदेश : (मानवीय सोच) विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपनी रणनीतियों के साथ अपना कुनबा बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. बीजेपी से अब एक और पूर्व विधायक ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा बीजेपी के बड़े नेता हैं और वो नर्मदापुरम जिले से 2 बार के विधायक भी रहे.
गिरजा शंकर ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन की. भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण ली. इससे पहले भी एक विधायक और एक पूर्व विधायक समेत 10 बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा था. ऐसे में कांग्रेस का कुनबा बढ़ने के साथ ही बीजेपी की टेंशन बढ़ती जा रही है.
कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद गिरिजा शंकर ने कहा कि बीजेपी में दरी बिछाने वाले नहीं होते थे, तब से आज तक सालों बीजेपी के लिए काम किया, लेकिन आज बीजेपी में दुर्व्यवस्था पनप रही है. जनता की भावनाओं पर चोट पहुंचाई जा रही है. बीजेपी में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.