# बीजेपी नेता और ट्रैफिक पुलिस के बीच जमकर चले लात-घूंसे

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) अलीगढ़ जिले में बीजेपी नेताओं और ट्रैफिक पुलिस के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. अलीगढ़ पुलिस ऑन ड्यूटी ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर मारपीट करने के मामले में सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. इंस्पेक्टर कमलेश ने बताया कि एक पार्टी के लोगों ने उनको 2 घंटे तक बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की है. घटना को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने NH-91 को दो घंटे तक जाम कर दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई मांग कर रहे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं और ट्रैफिक पुलिस के बीच मारपीट की घटना बन्ना देवी थाना इलाके के मालवीय पुस्तकालय के पास की है. दरअसल, अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके के मालवीय पुस्तकालय के सामने भाजपा कार्यकर्ता की गाड़ी ट्रैफिक टीआई की गाड़ी से टकरा गई थी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. बीजेपी के दर्जनभर कार्यकर्ता NH-91 मालवीय पुस्तकालय पर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.