लखनऊ : (मानवीय सोच) यूपी बेसिक के उन शिक्षकों के लिए राहत की खबर है जिनका जिले से बाहर ट्रांसफर तो हो गया था लेकिन 69000 शिक्षक भर्ती मामला कोर्ट में होने की वजह से उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया था। अपने को कार्यमुक्त किए जाने को लेकर प्रदेश भर की महिला शिक्षिकाएं लखनऊ में डेरा डाले हुए थीं। मंगलवार को उन्होंने विधानसभा मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का प्रयास भी किया था।
अंततः उनका संघर्ष रंग लाया। शासन ने उन्हें उन स्थानों में जाने के लिए कार्यमुक्त कर दिया है जहां के लिए उनका तबालदा हुआ था। अब वह सामान्य बेसिक शिक्षकों की तरह कार्यमुक्त हो सकेंगी। चूंकि मामला कोर्ट में है इसलिए शासन ने यह भी साफ किया है कि कोर्ट का फैसला आ जाने के बाद उन्हें कोर्ट का आदेश मानना होगा।
बेसिक स्कूलों में हाल में हुए तबादले में लगभग 4500 महिला शिक्षिकाएं ऐसी हैं, जो 69000 शिक्षक भर्ती की हैं। 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षण का मामला न्यायालय में होने के कारण विभाग ने इस भर्ती के शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा दी है। इससे नाराज महिला शिक्षिकाएं सोमवार से बेसिक शिक्षा निदेशालय पर देर शाम तक धरने पर बैठी रहीं।