# बैस्टील डे परेड में शामिल हुए मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी

पेरिस : (मानवीय सोच)  पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस के बैस्टील डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं. आज पेरिस में फ्रांस के नेशनल डे पर बैस्टल डी परेड आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस नेशनल डे के अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बैस्टल डी परेड में शामिल हुए. 

इस परेड में भारतीय सेना की 3 टुकड़ियां भी शामिल

इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन स्टेज पर आते ही पीएम की तरफ बढ़कर उनकी अभिवादन किया. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की पत्नी और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगेट मैक्रों उनके बगल में खड़ी नजर आई. जानकारी के मुताबिक, इस परेड में भारतीय सेना की 3 टुकड़ियां भी शामिल हुई हैं. जबकि भारतीय वायु सेना के विमान इस अवसर पर फ्लाई-पास्ट करेंगे.