फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज से पहले मुंबई में एक इवेंट हुआ। इसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन भी शामिल हुए। इस इवेंट में दीपिका ने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। इस दौरान पूरी इवेंट की पूरी लाइमलाइट दीपिका पादुकोण ने लूट ली। इवेंट के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दीपिका स्टेज पर बात करते हुए नीचे उतरती हैं और उन्हें नीचे उतरता देख प्रभास दौड़ते हुए उनकी मदद के लिए आगे आते हैं। उनके पीछे पीछे अमिताभ बच्चन भी दौड़ते हैं। दीपिका ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की,
जिसमें वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की पहली तस्वीर खिलखिलाकर हंसते हुए चेहरे की है। इसके बाद दूसरी तस्वीर धुंधले बेबी बंप की हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में वो अपने बेबी बंप पर हाथ रखकर हंसती दिख रही हैं। अभिनेत्री ने हाई हील्स और ज्वैलरी के साथ इस लुक को पूरा किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ठीक है बहुत हो गया अब मुझे भूख लगी है! दीपिका ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगी, जिसमें वह प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था। इसके अलावा दीपिका के पास ‘सिंघम अगेन’ भी है, जिसमें वो पति रणवीर सिंह के साथ एक दबंग पुलिसवाली के रोल में दिखेंगी।