# भगवान को भी नहीं छोड़ा तस्करों ने, एक करोड़ में बेचने जा रहे थे भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) देवरिया जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान जिले की सलेमपुर कोतवाली पुलिस को भगवान श्रीकृष्ण की चोरी की गई अष्टधातु की मूर्ति बरामद की है. साथ ही करोड़ों की इस मूर्ति को बेचने जा रहे सरगना समेत पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक तस्कर मूर्ति को एक करोड़ से अधिक के दाम में बेचने के लिए गाजियाबाद जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में इनको दबोच लिया गया है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, सोमवार दोपहर को सलेमपुर कोतवाली पुलिस नदावरपुल पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मझौलीराज की तरफ से एक सफेद इनोवा कार आते हुए पुलिस को दिखाई दी. पुलिस ने चेकिंग के लिए कार को रोका और तलाशी ली तो कार से अष्टधातु की मूर्ति बरामद होने के बाद पुलिस चौंक गई और इसी के तुरंत बाद पुलिस ने कार सवार पांच तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो तस्करों ने बताया कि वह मूर्ति को बेचने के लिए