मथुरा (मानवीय सोच) पिछली योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री और मथुरा से भाजपा विधायक श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल को दो एंबुलेंस देने पहुंचे थे। पूर्वमंत्री गर्भवती महिलाओं को जल्द से जल्द स्वास्थ्य मिल सके इसको लेकर वह लोकार्पण कर रहे थे। अस्पताल को सौंपी एंबुलेंस का फीता काट ही रहे थे कि विधायक को कुछ ऐसा पता चला जिससे उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस पर पूर्व मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई।
इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उनसे पूरी जानकारी ली। दरअसल विधायक निधि से जिन दो एंबुलेंस को देने के लिए पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे थे उनमें ऑक्सीजन सिलेंडर ही नहीं था। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ऑक्सीजन सिलेंडर रखने का निर्देश जारी किया। इसके बाद पूर्व मंत्री ने लोकार्पण किया।
गर्भवती महिलाओं के लिए मौजूद रहेगी एंबुलेंस सेवा
श्रीकांत शर्मा ने बताया करीब 31 लाख रुपये की लागत से आये दोनों वाहन गर्भवती बहनों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे। एम्बुलेंस आने से गर्भवती बहनों को दूरदराज के इलाकों से अस्पताल आने में कोई असुविधा नहीं होगी, 24 घंटे इनकी उपलब्धता रहेगी। उन्होंने कहा कि बहनों व बेटियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए मोदी-योगी सरकार समर्पित हैं। जिला महिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक ऋतु कात्यान ने बताया कि दो एंबुलेंस से महिला को अस्पताल लाने में काफी लाभ मिलेगा, वहीं सीएमओ डॉ एके वर्मा ने बताया अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार बेहतर हो रही है और बेहतर कैसे हो इसके प्रयास किए जा रहे है।