पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में जब से तालिबानी हुकूमत की वापसी हुई है, उसके साथ भारत के द्विपक्षीय रिश्तों में गर्माहट नहीं रही. अफगानिस्तान में मानवाधिकारों का व्यापक स्तर पर उल्लंघन हो रहा है. वहां अराजकता का माहौल है, साथ ही गैर—मुस्लिमों का रहना मुश्किल हो गया है. वहां अफीम की अवैध खेती से लेकर तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खबर आई है कि एक वरिष्ठ अफगानी राजनयिक भारत के अंदर ही अपराध में संलिप्त थी. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगान राजनयिक (अफगानिस्तान की कॉन्सुल जनरल) जाकिया वर्दाक को भारतीय एजेंसी DRI ने सोना तस्करी के संदेह में पकड़ा है. उस वक्त जाकिया वर्दाक एक एयरपोर्ट पर थी, तभी उसे 18 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 25 किलो सोना छुपाते हुए पाया गया. उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई. अधिकारियों का कहना है
