नई दिल्ली : (मानवीय सोच) भारत और बांग्लादेश ने आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू करने की तैयारियों पर चर्चा की। रविवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच बैठक पिछले सप्ताह ढाका में आयोजित की गई थी। दोनों देशों के बीच व्यापार पर संयुक्त कार्य समूह स्तर की बैठक हुई और इसी दौरान एफटीए को लेकर भी चर्चा की गई।
वाणिज्य मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि राजधानी ढाका में दोनों देशों के बीच हुई बैठक में बंदरगाह से प्रतिबंधों को हटाने, व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) की शुरुआत पर जमीनी काम, मानकों के सामंजस्य और मानकों की पारस्परिक मान्यता, बांग्लादेश को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जैसे कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई। मालूम हो कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2021-22 में 18.13 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर 2022-23 में 14.2 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है।