ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में एमएस धोनी की एंट्री, इस अहम भूमिका में नजर आएंगे

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत की 15 सदस्यीय टीम का मेंटर नियुक्त कर सबको चौंका दिया। धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया।

धोनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा। गुरु होंगे।

उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे दुबई में बात की थी और वह केवल विश्व कप टी20 के लिए मेंटर के लिए तैयार हुए थे और मैंने अपने सभी साथियों से इस पर चर्चा की और सभी इस पर सहमत हैं। मैंने कप्तान (विराट कोहली) और उप-कप्तान (रोहित शर्मा) से भी इस बारे में बात की और सभी सहमत हैं।

पिछले साल रिटायरमेंट ले लिया

धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास ले लिया था और वह आखिरी बार 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के लिए खेले थे। भारत इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।

ऐसा माना जाता है कि उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए रणनीति तैयार करने में टीम इंडिया की मदद करने के लिए नियुक्त किया गया है। धोनी के अनुभव और रिकॉर्ड्स को देखकर लगता है कि वह इस रोल में सबसे फिट हैं। धोनी के पास आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट जीतने का अनुभव है और वह इसके लिए कारगर रणनीति बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान में ICC टूर्नामेंट के मामले में उतने अनुभवी नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी के नेतृत्व में, भारत ने दो विश्व कप खिताब जीते हैं – दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी 20 विश्व कप और भारत में आयोजित 2011 एकदिवसीय विश्व कप।

आईपीएल की तैयारी कर रहे धोनी

धोनी फिलहाल अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ हैं और 19 सितंबर से यूएई में टी20 लीग की बहाली की तैयारी कर रहे हैं। पिछले साल 15 अगस्त को धोनी ने संन्यास की घोषणा कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया था। एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर और उसके बाद से उन्होंने इस बारे में एक बार भी बात नहीं की।

धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 4876 रन हैं। वहीं, धोनी ने 350 वनडे में 10773 रन और 98 टी20 इंटरनेशनल में 1617 रन बनाए हैं।

Source-agency News

Scroll to Top