प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) की एक स्टडी में 65 सालों के अंदर हिंदुओं की आबादी घटने की जानकारी दी गई है. इसके बाद से ये रिपोर्ट चर्चा और चिंता का विषय बन गई है. स्टडी के मुताबिक भारत में 1950 से लेकर 2015 तक बहुसंख्यक धर्म वाले हिंदुओं की आबादी 7.8 प्रतिशत घट गई है तो वहीं कई पड़ोसी देशों में बहुसंख्यक समाज की आबादी में काफी इजाफा हुआ है. स्टडी की मानें तो भारत में हिंदूओं की संख्या कम हुई है तो वहीं जैन और पारसियों की संख्या भी घटी है. इसके विपरीत ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध और सिखों समेत अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी है. रिपोर्ट की मानें तो 1950 से लेकर 2015 के बीच भारत में मुस्लिम समाज की आबादी में 43.15% की इजाफा दर्ज किया गया है तो वहीं सिखों में 6.58%, ईसाइयों में 5.38% और बौद्ध में बहुत थोड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
