भाषा विश्वविद्यालय एवं महर्षि विश्वविद्यालय के बीच साइन हुआ MoU

भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ और महर्षि विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू हुआ। इसके अन्तर्गत दोनों विश्वविद्यालय शैक्षणिक, शोध, नवाचार, शैक्षणिक एक्सचेंज कार्यक्रम पारस्परिक रूप से करेंगें। एमओयू साइन होने के इस अवसर पर विश्वविद्यालय से कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि यह एमओयू दोनों ही विश्वविद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

इससे विद्यार्थियों के लिए शोध और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही कुलपति ने बताया कि इस समझौते से दोनों ही शैक्षणिक संस्थाओं में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा जिसके अन्तर्गत संगोष्ठी और अकादमिक बैठकों का आयोजन किया जायेगा। एमओयू के इस अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह, कुलसचिव डॉ. महेश कुमार, वित्त अधिकारी साजिद आज़मी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना मिश्रा, कुलानुशासक और नोडल अधिकारी, एमओयू डॉ. नीरज शुक्ल और महर्षि विश्वविद्यालय के ओर से माननीय कुलपति प्रो. भानु प्रताप सिंह उपस्थित रहे।