# मजदूर की लगी लॉटरी : खाते में आए 2.21 अरब रुपये

बस्ती : (मानवीय सोच)  दिल्ली में टाइल्स और मार्बल लगाने वाले लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव के शिव प्रसाद के साथ न जाने क्या खेल हुआ कि उसके खाते में अचानक 2.21 अरब 30 लाख रुपये डिपॉजिट हो गए। उसके घर आयकर विभाग का नोटिस पहुंचा तो पूरा परिवार खुश होने के बजाए हैरान रह गया। अब उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि आयकर विभाग को क्या जवाब दें।

लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव निवासी शिव प्रसाद पुत्र राम दीन करीब 25 वर्षों में दिल्ली में रहकर मार्बल व टाइल्स लगाने का काम करता करता है। शिव प्रसाद ने बताया कि उन्हें फरवरी 2021 में रजिस्टर्ड डाक से एक आयकर विभाग से एक नोटिस मिला था। उस पत्र में सब कुछ अंग्रेजी में लिखा था, इसलिए उस पर ध्यान नहीं दिया और न ही किसी को कुछ बताया।