# मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा इस्तीफे का सवाल ही नहीं अगर केंद्र बोले

मणिपुर  : (मानवीय सोच)  मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने साफ कर दिया है कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. राज्य में जारी हिंसक घटनाओं को लेकर लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग उठ रही है.  इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि इस्तीफे का तो सवाल ही नहीं हैं, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व बोले तो पर वह ऐसा करने को तैयार हैं.

दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग उठा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीरेन सिंह से सवाल किया गया कि उनके इस्तीफे की चर्चाएं हो रही हैं और इस तरह की भी बातें हो रही हैं कि बीजेपी उनसे इस्तीफे के लिए कह सकती है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मणिपुर की जनता ने उन्हें चुना है. उन्होंने कहा, “इस्तीफे का सवाल ही नहीं है, लेकिन हां, अगर केंद्रीय नेतृत्व कहता है और मणिपुर की जनता चाहेगी तो मैं अपना पद छोड़ दूंगा.”