मदरसे में नकली नोटों का कारोबार

प्रयागराज के एक मदरसे में चल रहे नकली नोटों के कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर 100-100 के जाली नोट के एक लाख की जाली करेंसी बरामद की है। जिसमें से एक ओडिशा का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपियों में मदरसे का मौलवी मोहम्मद तफसीरूल भी शामिल है। डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक थाना सिविल लाइन की पुलिस ने मंगलवार को नकली नोट बनाने वाली गैंग का खुलासा किया है।

यह पूरा मामला अतरसुईया का है। उसका भाई कुछ समय पहले प्रयागराज में आधार कार्ड बनाने का में किया करता था। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ये लोग नोट छापने के बाद प्रयागराज के अतरमुईया, कीडगंज, खुल्दाबाद क्षेत्रों में ये नोट चलाये जाते थे। आरोपियों ने बताया कि 100 का नोट आसानी से चल जाता है। इसलिए 100 की नोट को ही छापे जाते थे।  इस जाली नोट को युवाओं को 100 रुपए में 3 नोट बेचते थे। डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। इस सिंडिकेट में और भी कुछ लोग शामिल हैं। इन्होंने अब तक कहां-कहां नोटों की सप्लाई की है। यह पता लगाया जा रहा है। उड़ीसा के युवक का बैकग्राउंड भी खंगाला जाएगा।