महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के बीचBy manviya soch / June 29, 2024 महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के बीच नए सीपी तरूण गाबा ने मेला क्षेत्र का किया भ्रमण, प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित कंट्रोल रूम (ICCC) का भी किया निरीक्षण, मेला डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी मेला और डीसीपी नगर दीपक भूकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।