# मिशन-80 के लिए BJP का माइक्रो प्लान

लखनऊ : (मानवीय सोच) 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। एक तरफ BJP सभी 80 सीटों पर विस्तारक तैयार कर रही है तो दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अब इस चुनाव से पहले BJP पहली बार उन 8 लाख लोगों के लिए भी ट्रेनिंग सेशन शुरू करने जा रही है जो जिम्मेदार पदों पर बैठे हैं।

उन्हें इस बात की ट्रेनिंग दी जाएगी कि आखिर उनकी जनता के प्रति जो जवाबदेही है, उसे कैसे पूरा करना है। कैसे आम लोगों से डायरेक्ट कनेक्ट होना है। BJP ना केवल महानगरों में, बल्कि नगर पालिकाओं और पंचायतों में, यहां तक कि जिला पंचायत अध्यक्षों, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधानों के जरिए गांव से लेकर शहर तक अपनी स्थिति को बहुत मजबूत करना चाहती है।

BJP मेयर, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, BDC को ट्रेनिंग देने जा रही है। दरअसल इस ट्रेनिंग के पीछे मकसद कहीं ना कहीं यही है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन सभी लोगों का पब्लिक से ज्यादा कनेक्ट हो।