रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कुछ आदेश दिए है। मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं के वार्षिक आंकड़ों पर अधिकारियों से बातचीत की और मुख्यमंत्री ने कहा एक्सप्रेसवे एवं हाईवे के किनारे शराब की दुकान बिल्कुल नहीं बनाई जाएगी।
शराब की दुकानों के साइन बोर्ड भी अब से छोटे होंगे और यह भी कहा कि दूसरे प्रदेश से आने वाले बिना परमिट के वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक लिया जाए। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं व्हीकल संगठन से बातचीत कर ये सुनिश्चित किया जाए कि जो वाहन लंबी दूरी पर जा रहे हैं उन पर दो ड्राइवर आवश्यक है इसी के साथ एक्सप्रेस वे एवं हाईवे पर क्रेन, पेट्रोलिंग वाहन और एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने के बातचीत भी हुई इन चीजों से दुर्घटनाओं के होने की संभावना कम हो सकती है। एन एच ए आई की 93 सड़कों में से सिर्फ चार सड़कों पर कैमरे लगे हैं। मुख्यमंत्री ने बाकी सड़कों पर भी कैमरे लगाने का आदेश दिया है। प्रदेश के सभी प्रमुख मार्गों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित साइंस अवश्य लगाए जाएं। ई रिक्शा ड्राइवर के वेरिफिकेशन करने का भी आदेश दिया है। मुख्यमंत्री जी का कहना है कि नगरीय क्षेत्र में यह देखने को मिलता है कि बहुत से नाबालिक बच्चे ई रिक्शा चला रहे हैं इस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इसके लिए सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं।