# मुख्यमंत्री योगी ने पीएम विश्वकर्मा योजना का किया शुभारंभ

लखनऊ :(मानवीय सोच)  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया और कहा कि बीते नौ साल में हमने बदलते भारत को देखा है जो कि एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 में भारत की वैश्विक ताकत का एहसास पूरे विश्व को हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के शिल्पी हैं। यही प्रधानमंत्री के वोकल फार लोकल का प्रयास है।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले यहां का निर्यात 1000 करोड़ रुपए था। अब 16000 करोड़ रुपए हो गया है और एक साल में यह 25000 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। आज न केवल हम सेना की जरूरत का सामान बना रहे हैं बल्कि दूसरे देशों को भी निर्यात कर रहे हैं। यह नए भारत की शुरुआत है। शिल्पियों की वजह से भारत कभी सोने की चिड़िया था। अब फिर इन्हीं के दम पर सोने की चिड़िया बनेगा।