लखनऊ : (मानवीय सोच) अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और SGPGI लखनऊ व गौतमबुद्धनगर के GIMS के बीच शुक्रवार को MOU हुआ। मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी की मौजूदगी में हुए इस पार्टनरशिप करार कार्यक्रम में स्टैनफोर्ड के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने कहा कि इंडो-यूएस की स्किल और स्केल मिल जाएं तो दुनिया को इसके बेहतरीन परिणाम मिलेंगे।
6 सालों में प्रदेश से इंसेफेलाइटिस समाप्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘इंडो-यूएस सेतु के ग्लोबल फाउंडेशन के साथ हुए इस पार्टनरशिप के लिए सरकार उत्सुकता के साथ पूरा सपोर्ट करेगी। आज यूपी में यूएस के इनोवेशन, स्टार्टअप के लिए एक अच्छा माहौल है।’
आज पार्टनरशिप कार्यक्रम से जुड़े प्रतिष्ठित संस्थान के साथ आईटी एंड इलेक्ट्रानिक विभाग भी इसे सपोर्ट करेगा, ताकि इसके जल्द से जल्द सकारात्मक परिणाम देखने को मिलें। यूपी सरकार ने अपनी स्टार्ट-अप पॉलिसी के तहत कई स्टार्ट-अप स्थापित किए हैं। इनकी स्थापना के लिए सरकार ने तमाम तरह के छूट दिए हैं। इनको प्रिक्योर्ड करने के लिए भी व्यवस्था की गयी है।