# मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने अधिकारियों को दी हिदायत, ‘लेन का काम जल्द पूरा हो’

वाराणसी : (मानवीय सोच) फुलवरिया फोरलेन के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने सेतु निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी। सेतु निगम के अधिकारियों ने डाउन रेंप के पास जमीन अधिग्रहण में आ रही परेशानी के बारे में बताया।

इस पर मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को बातचीत कर मामले का हल कराने को कहा । इसके अलावा लहरतारा से रवींद्र पुरी की सड़क चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं को दूर कर जल्द से जल्द काम पूरा करने को कहा। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को नवंबर तक काम पूरा कराने की जिम्मेदारी दी।