1988 बैच के IAS अफसर मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का नए मुख्य सचिव बनाया गया है। मनोज कुमार सिंह रविवार को मुख्य सचिव कार्यालय लोक भवन पर अपना कार्यभार ग्रहण किया है। मुख्य सचिव बनने के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जो भी योजना है, उनको प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। हम लोग प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की तरफ आगे ले जाने का काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मुख्य सचिव बनने के बाद चुनौतियों के साथ-साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं। अभी तक कुछ विभागों का जिम्मा मेरे पास था, अब सभी विभागों का जिम्मा है, जाहिर है कि मेहनत भी दोगुनी करनी पड़ेगी। बता दें कि दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल आज खत्म होने पर मुख्ख्यमंत्री योगी ने 1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव और IIDC बनाने का निर्णय लिया है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया जाएगा। लेकिन, मनोज कुमार सिंह प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए।
