(मानवीय सोच) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5G लैब का उद्घाटन किया. वहीं पीएम मोदी ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि “आने वाला समय बहुत ही अलग होने जा रहा है. खुशी की बात है कि हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है. हमारे टेक रिवॉल्यूशन का नेतृत्व कर रही है.” इस दौरान केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज भी मौजूद रहे.
बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में 6जी, 5जी नेटवर्क सुधार, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों पर फोकस रहेगा. प्रदर्शनी में पीएम मोदी ने रिलायंस जियो कॉर्नर का भी दौरा किया. दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी इस दौरान पीएम को नई तकनीक की जानकारी देते हुए नजर आए. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पिछले वर्ष हम यहां 5जी रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे