डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) का 22वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों पदक पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तैर पर एमजी मोटर्स इंडिया सीईओ एमिरेट्स-जेएसडब्ल्यू राजीव चाबा और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा विभाग मंत्री आशीष पटेल मौजूद रहे।
सबसे पहले विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान पाने वाली मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ के बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियनिंग (डाटा साइंस) की छात्रा झलक जैन को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कुलाधिपति स्वर्ण पदक देकर उसका उत्साहवर्धन किया। साथ ही छात्रा को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से प्रोत्साहन के तौर पर 31 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। समारोह में 39 स्वर्ण, 27 रजत और 25 कांस्य सहित कुल 91 पदक मेधावियों को दिये गये। जिसमें 57 पदक लड़कियों की झोली में आए। अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 47269 छात्रों को डिग्री दी गयी। जबकि 46 छात्रों को विभिन्न विषयों में पीएचडी डिग्री अवार्ड प्रदान किए गए।