(मानवीय सोच) : मेलानॉक्स मेलानॉक्स कंपनी के फाउंडर और इजरायली बिजनेसमैन इयाल वाल्डमैन ने अपनी कंपनी में सैकड़ों फिलिस्तीनी इंजीनियरों को नौकरी पर रखा, क्योंकि उनका ये मानना था कि एक-दूसरे के साथ रिश्ते एक दूसरे को इस तरह से सपोर्ट करके सुधारे जा सकते हैं.गाज़ा के पश्चिमी हिस्से में कंपनी का रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर बनाया ताकि वे ज़्यादा से ज़्यादा गाज़ा निवासियों को तकनीकी द्वारा शिक्षित कर सकें और उन्हें स्वावलंबी बना सकें. सन 2019 में ग्राफिक प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी एनवीडिया ने मेलानॉक्स का 6.9 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण कर लिया. इयाल वाल्डमैन के इस समझौते के साथ, कि वो उन सैकड़ों गाज़ा नागरिकों को इस कंपनी से कभी नहीं निकालेगी और गाजा पट्टी पर स्थित रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर उसी तरह काम करता रहेगा.